पुलिस ने अवैध रूप से बेची जा रही दो लाख की शराब की जब्त
बगोदर : बुधवार को बगोदर पुलिस ने जीटी रोड स्थित 20 लाइन होटलों में छापामारी कर अंगरेजी व देशी शराब की कई पेटियों को जब्त कर लिया है़ इन होटलों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. इसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी जा रही है़ इस दौरान पुलिस ने तीन होटल मालिक समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है़ खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी़.
छापामारी अभियान का नेतृत्व डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल कर रहे थ़े बगोदर थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने बताया कि विशेष छापामारी अभियान के तहत जीटी रोड के 20 लाइन होटलों में बुधवार को करीब ढ़ाई बजे पुलिस ने छापामारी की़ इस क्रम में जीटी रोड झरी पुल के समीप केदार लाइन होटल से भारी संख्या में अंगरेजी व देशी शराब को जब्त किया गया़ जब्त शराब में बीयर थंडरवोल्ट 15 पेटी, एनडीटी यू गोल्ड टाइम्स 45 पेटी, गॉडफादर 25 पेटी, किंग कोबरा एक पेटी व अंगरेजी शराब में ब्लेंडरस्प्राइड 15 पीस, एमडी 20 पीस, एसी ब्ल्यू 10 पीस, इम्पेरियल ब्ल्यू 25 पीस, स्पेंलडर दस पीस, एमडी 10 पीस, पाउच 100 पीस, देशी महुआ 10 लीटर आदि शामिल हैं़ इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी जा रही है़ इस दौरान केदार होटल के मालिक सीता राम सिंह, राज कमल होटल के मालिक मुकेश कुमार, सरई शारदा होटल के मालिक रामदेव मेहता समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया है़ छापामारी अभियान में डुमरी एसडीओ पवन कुमार मंडल, सरिया इंस्पेक्टर राम लाल राम, बगोदर बीडीओ जितेंद्र मंडल, बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, उड़नदस्ता अधिकारी प्रमोद कुमार रवि के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थ़े.