Advertisement
साइबर क्राइम में बैंक के समीप से युवक गिरफ्तार
गांडेय : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआइ के समीप बुधवार को साइबर अपराध के आरोप में एक युवक को गांडेय पुलिस ने धर दबोचा. युवक प्रखंड स्थित मरगोडीह निवासी लक्ष्मण मंडल है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि बुधवार गांडेय स्थित एसबीआइ एटीएम […]
गांडेय : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआइ के समीप बुधवार को साइबर अपराध के आरोप में एक युवक को गांडेय पुलिस ने धर दबोचा. युवक प्रखंड स्थित मरगोडीह निवासी लक्ष्मण मंडल है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि बुधवार गांडेय स्थित एसबीआइ एटीएम से साइबर अपराधी द्वारा राशि निकासी की सूचना पर तत्काल पुलिस बल द्वारा छापेमारी की गयी.
इस दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा तो जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. गिरफतार लक्ष्मण मंडल के पास से पुलिस ने 21 हजार रुपये नगद, मोबाइल, एक फर्जी एटीएम कार्ड व एक मोटरसाइकिल जब्त की है. थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि पकड़ाये युवक के मोबाइल मैसेज से बीते 16 मार्च से 2,93,438 रुपये की निकासी करने के प्रमाण मिला है. पकडाये अपराधी के खिलाफ गांडेय थाना में मामला (कांड संख्या 40/2017) दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement