Advertisement
16 वर्षों से फरार नक्सली गिरफ्तार, भेजा गया जेल
डुमरी के खेचगड़ी स्थित घर से हुई गिरफ्तारी हत्या और जानलेवा हमले में है आरोपी वर्ष 1997 व 2000 में हुई घटनाओं में शामिल था कैला डुमरी. दो उग्रवादी घटनाओं में फरार चल रहे नक्सली को डुमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया़ गिरफ्तार नक्सली कैला महतो उर्फ महेश महतो को खेचगड़ी […]
डुमरी के खेचगड़ी स्थित घर से हुई गिरफ्तारी
हत्या और जानलेवा हमले में है आरोपी
वर्ष 1997 व 2000 में हुई घटनाओं में शामिल था कैला
डुमरी. दो उग्रवादी घटनाओं में फरार चल रहे नक्सली को डुमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया़ गिरफ्तार नक्सली कैला महतो उर्फ महेश महतो को खेचगड़ी स्थित उसके घर से पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया.
यह जानकारी डुमरी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमारविन्हा ने सोमवार को दी. मौके पर डुमरी थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह भी उपस्थित थे. श्री विन्हा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कैला महतो डुमरी थाना में कांड संख्या 28/97 और 60/2000 के तहत दो उग्रवादी घटनाओं में नामजद था. बताया जाता है कि 6-7 जून 1997 में उग्रवादियों ने अमरा के मजलूम अंसारी की बुरी तरह से मारपीट कर जान मारने का प्रयास किया था.
इस मामले में कैला महतो सहित पांच नामजद और 12 अन्य के खिलाफ कांड संख्या 28/97 के अंतर्गत एक मामला दर्ज हुआ था. दूसरी घटना 24 नवंबर 2000 को डुमरी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ के समीप की है. अमरा निवासी सुलेमान मियां उर्फ पिल्लू मियां को उग्रवादियों ने घर से पकड़ कर नावाटांड़ के बरवाबेड़ा के समीप गला रेत कर हत्या कर दी थी.
इस मामले में नवीन मांझी, नागो दा उर्फ नागेश्वर महतो, कैला महतो सहित 17 नामजद और 10-15 अन्य के खिलाफ कांड संख्या 60/2000 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. इस कांड में कैला महतो 16 वर्षों से फरार था. एसडीपीओ श्री विन्हा ने बताया कि कैला महतो की गिरफ्तारी के लिए डुमरी और निमियाघाट पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गयी थी. टीम में डुमरी थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह, निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव सहित पुलिस बल शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement