मृतक की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो की घटना
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो में सोमवार की रात एक युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया. घटना को अंजाम देने का आरोप मृतक की पत्नी पर ही लगा है.
मृतक कुलगो निवासी रघु ठाकुर( 40) है. मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया. मृतक की मां ने डुमरी थाना में अपनी बहू पर बेटे की हत्या कर शव को जलाने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. थाना को दिये आवेदन में मृतक की मां कुलगो निवासी सोहवा देवी कहा है कि वह सोमवार की देर शाम होली के मौके पर पास स्थित अपनी गोतनी चंपा देवी के घर गयी थी. रात को खाना खा कर वह वहीं सो गयी. रात करीब दो बजे छत में कुछ गिरने की आवाज सुन कर उसके भैंसूर का बेटा शंकर यादव बाहर निकला तो देखा कि रघु की पत्नी बेबी देवी अपने घर के छत पर खड़ी है .और आंगन से धुआं उठ रहा है.
यह देख कर शंकर ने शोर मचाया तो वह अन्य लोगों के साथ अपने घर पहुंची तो देखा कि रघु आंगन में अचेत लेटा हुआ जल रहा है. उसके शरीर पर लगी आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बेटे ने कहा : मम्मी-पापा में हुई थी लड़ाई
सोहवा का कहना है कि उसने जब रघु के 12 वर्षीय पुत्र महेश से पूछा तो उसने बताया कि रात को दस बजे मम्मी और पापा के बीच लड़ाई हुई थी. मम्मी ने पापा के सिर पर बेनल से मारा तो पापा के सिर से खून निकलने लगा और वे आंगन में जाकर सो गये. इसके बाद हम सभी सो गये थे. सोहवा ने बताया कि उसकी बहू बेबी देवी अक्सर उसके पुत्र रघु ठाकुर के साथ मारपीट करती थी. बीती रात बेबी ने ही रघु की हत्या कर दी.
मौके पर ही सजा देने की मांग कर रहे थे ग्रामीण
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. मामले को जीटी रोड चौड़ीकरण में रघु को मिलनेवाली मुआवजा राशि से जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस हत्या के कारणों पर स्पष्ट नहीं बोल रही है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ले जा रही पुलिस के वाहन को भी ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीण आरोपी को मौके पर ही सजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.
परिजनों से मिले डुमरी विधायक
हत्याकांड की जानकारी मिलने पर डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो कुलगो पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
मां के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह ने कहा कि मृतक की मां के फर्द बयान पर मृतक की पत्नी बेबी देवी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.