17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया लिपिक

गिरिडीह. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय गिरिडीह के लिपिक परमेश्वर प्रसाद बुधवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाये. भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (एसीबी) धनबाद की टीम ने लिपिक परमेश्वर प्रसाद को गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी के पास से एक शिक्षक से दस हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा. कैसे हुई गिरफ्तारी : तिसरी […]

गिरिडीह. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय गिरिडीह के लिपिक परमेश्वर प्रसाद बुधवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाये. भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (एसीबी) धनबाद की टीम ने लिपिक परमेश्वर प्रसाद को गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी के पास से एक शिक्षक से दस हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा.
कैसे हुई गिरफ्तारी : तिसरी प्रखंड स्थित उमवि दानोखुट्टा में कार्यरत शिक्षक राकेश कुमार ने 26 दिसंबर को एसीबी धनबाद से शिकायत की थी कि चार दिनों की अनुपस्थिति का वेतन बनाने के नाम पर लिपिक परमेश्वर प्रसाद दस हजार रुपये बतौर रिश्वत मांग रहा है. शिकायत के बाद एसीबी धनबाद के डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में टीम बुधवार को गिरिडीह पहुंची और शिक्षक राकेश कुमार को कालीबाड़ी बुलाया. इसके बाद पैसा लेने के लिए लिपिक परमेश्वर प्रसाद को कालीबाड़ी बुलाया गया.
दोपहर 2.30 में लिपिक बाइक पर सवार होकर कालीबाड़ी पहुंचा और जैसे ही राकेश से रिश्वत के तौर पर 10 हजार रुपया लिया, वैसे ही एसीबी की टीम ने लिपिक को पकड़ लिया. लिपिक के पास से रिश्वत के 10 हजार रुपये बरामद कर उसे नगर थाना लाया गया. नगर थाना में गिरिडीह के डीएसपी मुख्यालय टू जीतवाहन उरांव व नगर थाना प्रभारी बिरेन्द्र राम की मौजूदगी में गिरफ्तारी ज्ञापन व जब्ती सूची बनाने के बाद परमेश्वर को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम धनबाद ले आयी.
पूछताछ के बाद अन्य पर होगी कार्रवाई : रवानी
एसीबी के डीएसपी विनोद रवानी ने कहा कि शिकायतकर्ता राकेश कुमार की शिकायत पर डीएसइ कार्यालय के लिपिक परमेश्वर प्रसाद को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. इस मामले में लिपिक से पूछताछ की जा रही है कि इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता है. साथ ही रिश्वत की राशि किनके-किनके के बीच बांटी जानी थी. पूछताछ के बाद जिन लोगों का नाम आयेगा उन पर भी जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
टीम में सात अधिकारी थे शामिल
बुधवार की सुबह आठ बजे ही दो वाहनों पर सवार होकर एसीबी धनबाद की टीम गिरिडीह पहुंच गयी थी. टीम में एसीबी के डीएसपी विनोद रवानी, अनि कन्हैया प्रसाद सिंह, इंदूशेखर झा समेत सात अधिकारी थे. सबसे पहले अधिकारियों ने डीएसइ कार्यालय से लेकर बड़ा चौक तक का मुआयना किया. इसके बाद लिपिक को पैसे लेने के लिए कालीबाड़ी बुलाया. इसके बाद टीम ने लिपिक को 2-2 हजार रुपये के पांच नये नोट के साथ गिरफ्तार किया.
छह माह से परेशान था शिक्षक
शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उसे छह माह से वेतन नहीं मिल रहा था. वेतन नहीं मिलने से वह काफी परेशान था. वह मूलत: बिहार के लखीसराय का रहनेवाला है और गिरिडीह के मोहनपुर में भी मकान बनाये हुए है. वेतन नहीं मिलने से किसी तरह वह जीवन-यापन कर रहा था.
कई बार जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय का चक्कर काटने के बाद वेतन तो मिल गया, लेकिन चार दिनों की अनुपस्थिति का वेतन बनाने को लेकर टाल-मटोल किया जाने लगा. थक हार कर उसने लिपिक परमेश्वर से चार दिनों का वेतन बनाने की गुहार लगायी. चार दिनों के वेतन बनाने के बदले लिपिक ने उससे 10 हजार रुपये की मांग की. परेशान होकर उसने एसीबी से संपर्क किया और मामले की शिकायत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें