21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोहपूर्वक मनी विजय सुरी जी महाराज की पुण्यतिथि

पीरटांड़ : जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ स्थित धर्म मंगल जैन विद्यापीठ के प्रांगण में आचार्य पद्म विजय सूरी जी महराज की नौवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. गिरिडीह व कोडरमा के सांसद ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया. आचार्य श्री की याद में शनिवार को पुण्य तिथि समारोह के […]

पीरटांड़ : जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ स्थित धर्म मंगल जैन विद्यापीठ के प्रांगण में आचार्य पद्म विजय सूरी जी महराज की नौवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. गिरिडीह व कोडरमा के सांसद ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया. आचार्य श्री की याद में शनिवार को पुण्य तिथि समारोह के अवसर पर बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. गगनभेदी जयकारे से पूरा मधुबन गूंज उठा.

स्कूल को दी जायेंगी सरकारी सुविधाएं : वक्ताओं ने आचार्य श्री के द्वारा मधुबन में किये गये कार्यों की सराहना की. कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय ने कहा कि पुण्यतिथि के बहाने हमलोग महान संत को याद करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिलता है. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने आचार्य श्री द्वारा स्थापित विद्यालय को सभी सरकारी सुविधा देने की बात कही. विद्यालय में प्रयोगशाला के जल्द निर्माण कराने की बात कही.
आचार्य ने जगाया शिक्षा का अलख : बता दें कि मधुबन के आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए मधुबन में धर्म मंगल जैन विद्यापीठ उच्च विद्यालय की स्थापना की. राजस्थान निवासी आचार्य पद्म विजय जी महाराज ने लंबे समय तक मधुबन में साधु जीवन बिताया. अपने लंबे साधु जीवनकाल में आचार्य ने विशाल धर्मशाला, आकर्षक मंदिर व विजय भक्ति प्रेम सुरी धर्म मंगल जैन उच्च विद्यालय की स्थापना की.
इनकी थी सहभागिता : कार्यक्रम में टाइगर एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर संस्था के संयुक्त सचिव तारा बहन, विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमेश्वर झा, सांसद प्रतिनिधि श्याम प्रसाद, प्रमुख सिकंदर हेंब्रम मौजूद थे.
गिरिडीह व कोडरमा सांसदों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन.
सांसदों ने किये श्रद्धासुमन अर्पित
प्रभात फेरी के बाद गुरु मंदिर यानी आचार्य श्री के समाधि स्थल में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत साधु संतों के मंगलाचरण से हुई. इसके बाद गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय ने आचार्य के तैल चित्र का अनावरण कर धूप आरती व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही उपस्थित लोगों ने बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किया. स्कूली बच्चों के बीच गीत-संगीत, भाषण, क्विज का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें