शौचालय निर्माण में तोड़फोड़ का मामला
बगोदर : बगोदर बस पड़ाव में बन रहे शौचालय निर्माण में तोड़फोड़ मामले में कार्यपालक अभियंता रामेश्वर शर्मा ने दो जन प्रतिनिधि समेत 15 अज्ञात के खिलाफ बगोदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिसमें कार्यपालक ने कहा है कि बगोदर बस पड़ाव में मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत आठ फीट शौचालय का निर्माण किया जा रहा है़
संवेदक विभाग के कनीय अभियंता नागेंद्र किस्कू है़ं कार्य को स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा आपत्ति जताते हुए तोड़फोड़ की गयी थी. इस बाबत बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने बताया कि बगोदर मध्य के जिप सदस्य सरिता महतो व उप प्रमुख सरिता साव व 15 अज्ञात के खिलाफ कनीय अभियंता ने शिकायत दर्ज करायी है़ विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जांच रिपोर्ट में यह बताया कि सरकारी काम में बाधा डालते हुए मजदूरों के साथ अभ्रद व्यवहार व 8563 रुपये की क्षति पहुंचायी गयी है. इसे लेकर विभाग ने बगोदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस जांच कर रही है़