21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने फिर एक ग्रामीण को मार डाला

जमुआ बाजार से सटे शिवसिंगडीह के जंगल में घटी घटना हाथियों के झुंड को देखने के लिए लगा था ग्रामीणों का जमावड़ा जमुआ : हाथियों के झुंड ने फिर एक ग्रामीण की जान ले ली. घटना रविवार सुबह 10 बजे जमुआ बाजार से सटे शिवसिंगडीह के जंगल में घटी. मृतक शिवसिंगडीह निवासी 60 वर्षीय सुदामा […]

जमुआ बाजार से सटे शिवसिंगडीह के जंगल में घटी घटना

हाथियों के झुंड को देखने के लिए लगा था ग्रामीणों का जमावड़ा

जमुआ : हाथियों के झुंड ने फिर एक ग्रामीण की जान ले ली. घटना रविवार सुबह 10 बजे जमुआ बाजार से सटे शिवसिंगडीह के जंगल में घटी. मृतक शिवसिंगडीह निवासी 60 वर्षीय सुदामा राम (पिता स्व. जगदीश राम) है. शनिवार की रात सदर प्रखंड इलाके से हाथियों को खदेड़ा गया तो झुंड जमुआ बाजार से सटे शिवसिंगडीह जंगल पहुंचा. झुंड के जमुआ से सटे इलाके में पहुंचने की खबर इलाके में फैल गयी और आसपास के लोगों का जमावड़ा जंगल के पास लग गया. तभी अचानक हाथियों का झुंड दौड़ पड़ा. अन्य ग्रामीण तो भाग गये, लेकिन हाथियों ने सुदामा को पैर से कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. खबर फैलते ही इलाके में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी रतनी देवी, पुत्र विकास कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, सन्नी कुमार सहित पूरे परिवार के लोग पहुंचे और विलाप करने लगे. जमुआ पुलिस पहुंची और शव को थाना ले आयी.

मुआवजा की घोषणा 20 हजार का भुगतान

घटना के बाद डीफओ के निर्देश पर वनपाल कुलदीप शर्मा, योगेन्द्र सिंह, नागेन्द्र कुमार भी पहुंचे. जमुआ थाना में थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को वन विभाग ने 2.50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की और तत्काल 20 हजार नगद दिये. वनपाल कुलदीप शर्मा ने कहा कि शेष 2 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान कानूनी प्रक्रिया के बाद किया जायेगा. मौके पर मुखिया महेंद्र कुमार, माले के विजयनंदन पांडेय, मीणा दास सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें