Advertisement
नक्सलियों ने मधुबन में दो घरों को उड़ाया
200 से 300 की संख्या में नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम आइइडी विस्फोट कर भवनों को किया क्षतिग्रस्त पूर्व नक्सली उदय महतो पर गद्दारी का आरोप लगा की नारेबाजी पीरटांड़/मधुबन. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने मधुबन में विस्फोट कर दो भवनों को उड़ा दिया. घटना गुरुवार की रात लगभग 12.45 से 1.10 बजे के […]
200 से 300 की संख्या में नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम
आइइडी विस्फोट कर भवनों को किया क्षतिग्रस्त
पूर्व नक्सली उदय महतो पर गद्दारी का आरोप लगा की नारेबाजी
पीरटांड़/मधुबन. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने मधुबन में विस्फोट कर दो भवनों को उड़ा दिया. घटना गुरुवार की रात लगभग 12.45 से 1.10 बजे के बीच की है. मधुबन के भिरंगी मोड़ स्थित पूर्व नक्सली पांडेयडीह निवासी उदय महतो उर्फ कोकील महतो के मकान और हटियाटांड़ में लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बनाये गये डोली मजदूरों के आश्रयगृह के निर्माणाधीन भवन को उड़ाया गया है. रात करीब 11.30 बजे 200-300 की संख्या में नक्सलीभिरंगी मोड़ पहुंचे. भोजेदाह की ओर से आये नक्सलियों ने भिरंगी मोड़ से लेकर हटियाटांड़ तक की घेराबंदी की.
इसके बाद रात करीब 12.45 बजे उदय वर्मा के मकान में विस्फोट किया, जिससे मकान पूरी तरह ढह गया. विस्फोट से उसके ठीक सामने रहनेवाले श्याम तुरी के मकान का अगला हिस्सा छत समेत ढह गया. 20 मिनट के बाद माओवादियों ने हटियाटांड़ में लगभग 4.5 करोड़ की लगात से बन रहे डोली मजदूरों के आश्रयगृह में सीरियल विस्फोट कर दिया. इसके बाद माओवादियों ने पुलिस प्रशासन तथा उदय महतो के खिलाफ जम कर भी नारेबाजी. पूर्व नक्सली उदय को गद्दार तथा संगठन का 1.5 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप भी लगा रहे थे.
घटना के चार घंटे बाद पहुंची पुलिस : नक्सलियों के चले जाने के बाद रात करीब 1.15 बजे आश्रयगृह बना रहे ठेकेदार मनोज सिंह ने मधुबन थाना प्रभारी को जानकारी दी. शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी एसपी अखिलेश बी वारियर को दी. सुबह एसपी श्री वारियर व एएसपी दीपक कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.
हर फ्रंट पर होगी नक्सलियों से लड़ाई : एडीजी
घटना की सूचना पर शुक्रवार को मधुबन पहुंचे एडीजी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पिछले चार-पांच माह से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से नक्सली संगठन में बौखलाहट है. इसी कारण नक्सलियों ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए गरीब डोली मजदूरों के लिए बनाये जा रहे भवन को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. कहा कि क्षेत्र में चल रहे नक्सल अभियान की समीक्षा की गयी है. नक्सलियों से हर फ्रंट पर लड़ाई लड़ी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement