जमुआ : इच्छाशक्ति दृढ़ हो तो पत्थर पर भी दूब उगाया जा सकता है. इसे चरितार्थ कर दिखाया है जमुआ प्रखंड अंतर्गत मेंढोचपरखो पंचायत के पंसस मनोज रविदास ने . अपनी मेहनत व लगन के बल पर पन्नियां गांव के सानडीह मौजा में लगभग आधा दर्जन किसानों की जमीन को लीज में लेकर 40 एकड़ बंजर भूमि पर खेती कर न सिर्फ हरियाली लायी है वरन गांव के दर्जनों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है.
मनोज ने कहा कि पंचायत चुनाव के क्रम में उक्त बंजर जमीन देखी और इसके मालिक से संपर्क कर 40 एकड़ जमीन की लीज पर लेकर खेती का निर्णय लिया. आज पन्नियां एवं चपरियामो के दर्जनों मजदूर यहां काम कर फसल को उपजा रहे हैं. वर्तमान में यहां सभी तरह की फसल यथा आलू, गोभी, फूल गोभी, मूली, करैला, टमाटर, भिंडी, मिर्च, कददू, खीरा, बैगन, मटर छीमी आदि की फसल उपजा कर बाजार में बेचा जा रहा है. कहा कि सिंचाई के नाम पर यहां एक मात्र तालाब है. जबकि स्थानीय मुखिया ने मनरेगा के तहत कूप दिया. उसी से फसल की पटवन की जा रही है.
मुखिया ने किया निरीक्षण: स्थानीय मुखिया शांति कुमारी वर्मा ने सोमवार को सानडीह आकर खेती का निरीक्षण किया. उन्होंने मनोज को बंजर भूमि को खेती लायक बनाने व बेहतर उपज की तारीफ की और कहा कि सरकार से कृषि यंत्र एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की जायेगी.