18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनवार में सबसे अधिक आबादी

– राकेश सिन्हा – गिरिडीह जिला अब तीन अनुमंडलों में हुआ विभक्त गिरिडीह : गिरिडीह जिले को अब तीन अनुमंडलों में विभक्त कर दिया गया है. जिले का सबसे ज्यादा आबादी वाला अनुमंडल धनवार होगा. धनवार अनुमंडल का कार्यालय गिरिडीह-पटना मार्ग पर स्थित खोरीमहुआ में बनाया जायेगा. इस अनुमंडल में कुल 140 पंचायत होंगे. जहां […]

– राकेश सिन्हा –

गिरिडीह जिला अब तीन अनुमंडलों में हुआ विभक्त

गिरिडीह : गिरिडीह जिले को अब तीन अनुमंडलों में विभक्त कर दिया गया है. जिले का सबसे ज्यादा आबादी वाला अनुमंडल धनवार होगा. धनवार अनुमंडल का कार्यालय गिरिडीह-पटना मार्ग पर स्थित खोरीमहुआ में बनाया जायेगा. इस अनुमंडल में कुल 140 पंचायत होंगे. जहां की आबादी 7,10,886 है. इस अनुमंडल में कुल पांच प्रखंडों को शामिल किया गया है. इनमें धनवार, जमुआ, तिसरी, गावां और देवरी है. जबकि डुमरी अनुमंडल की आबादी 6,65,021 होगी. इस अनुमंडल में कुल 114 पंचायतों को शामिल किया गया है.

इसके अंतर्गत डुमरी, बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड को रखा गया है. दो अनुमंडलों की घोषणा के बाद गिरिडीह अनुमंडल में चार प्रखंड ही रहेंगे. गिरिडीह, बेंगाबाद, गांडेय और पीरटांड़ प्रखंड की कुल 108 पंचायतों को इस अनुमंडल में शामिल किया गया है. इस अनुमंडल की आबादी 6,40,657 है. भौगोलिक दृष्टिकोण से देखा जाय तो बिरनी प्रखंड को डुमरी अनुमंडल में शामिल किये जाने के फैसले को लोग गलत मान रहे हैं. बिरनी प्रखंड के लोगों का मानना है कि डुमरी में अनुमंडलीय कार्यालय होने से बिरनी से डुमरी की दूरी 83 किमी की होगी. जबकि खोरीमहुआ में बनाये जा रहे धनवार अनुमंडल कार्यालय की दूरी मात्र 20 किमी की होगी. ऐसे में बिरनी के लोगों को काफी परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें