गिरिडीह : गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मना. इस दौरान जगह-जगह विभिन्न अखाड़ा कमेटी द्वारा हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन भी किया गया. डुमरी प्रखंड के डुमरी, इसरी बाजार, जामतारा, पोरदाग, असनासिंघा, रोशनाटुंडा, लक्ष्मणटुंडा, खांखी, मंझलाडीह, विरपोक, सुईयाडीह समेत अन्य स्थानों पर अखाड़ा जुलूस निकाला गया. मौके पर डुमरी व निमियाघाट पुलिस विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर नियमित गश्त करती नजर आयी. जमुआ प्रखंड क्षेत्र के मुसलिम बहुल गांवों में भी अखाड़ा का प्रदर्शन किया गया. मौके पर जमुआ उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, मो. लालबेग ने एक साथ लाठी खेल कर आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की.
इस दौरान भाजपा के राजेंद्र राय, मुन्ना कुमार राय व राजद के इनामुल हक़ ने भी करतब दिखाये. मौके पर जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा, अंचलाधिकारी अलोक वरन केसरी, पुलिस इंस्पेक्टर अनूप कर्मकार, थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे. देवरी प्रखंड के परसाटांड़, चहाल, झगरुडीह, खसलोडीह, मरयड्डा, मनकडीहा आदि गांवों में स्थित करबला में भी भीड़ उमड़ पड़ी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, थाना प्रभारी सुनीत कुमार, एसआइ सिमोन सोय, दाले उरांव, एसआइ जोगेंद्र मंडल, आरवी सिंह, अशोक पासवान आदि मुस्तैद दिखे. तिसरी प्रखंड के पलमरुवा, अडसार, चंदौरी, नैयाडीह, लोकाय, बेलवाना, गोलगो, ककनी, भंडारी तिसरी आदि जगहों में भी युवक व युवतियों द्वारा एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये गये. युवतियों में निखत हासमी, हिजा परवीन, रानी खातून और तब्बसुम परवीन ने शानदार लाठियां भांजी. बीडीओ मो. क्यूम अंसारी और थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव गश्त लगाते नजर आये.