हड़ताल से उत्पन्न समस्या से निपटने को ले वार्ड पार्षदों की बैठक
गिरिडीह : नप कर्मियों व मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए वार्ड पार्षदों की बैठक गुरुवार को परिसदन में हुई. इसकी अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने की. श्री यादव ने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में वार्ड में कार्यरत दो मजदूर अगर 24 सितंबर से काम पर नहीं आते हैं तो उन्हें हटा दिया जायेगा. अगले दिन25 सितंबर से नये मजदूर रखे जायेंगे. सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जहां पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं है वहां पर लाइट मिस्त्री से संपर्क कर मरम्मत करायी जाये. चूंकि आने वाले दिनों में दुर्गापूजा व मुहर्रम है, इस कारण प्रकाश की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.
हड़तालियों से काम पर लौट आने की अपील : बैठक के माध्यम से हड़ताली कर्मचारियों से अपील की गयी कि पर्व-त्योहार को देखते हुए काम पर लौट आयें. कहा गया कि उनकी मांग का हमलोग भी समर्थन करते हैं. चूंकि यह शहर आपका है और इस शहर के आप नागरिक हैं, लिहाजा नागरिक सुविधा पर ध्यान दें. बैठक उपाध्यक्ष राकेश मोदी, वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता, चंद्रदेव यादव, मो. असदउल्लाह, चैता दास, शाहीदा खातून, मधु देवी, मुन्नी देवी, गंगा देवी, सुनीता देवी, शिवम श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, विजेंद्र यादव, वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि अजयकांत झा, निरंजन प्रसाद राय, सुरेंद्र कुमार वर्णवाल समेत अन्य मौजूद थे.