गिरिडीह : बीएनएस डीएवी टीचर ट्रेनिंग के छात्रों ने गुरुवार को महाविद्यालय पहुंचकर रिजल्ट की मांगा और प्रदर्शन कर नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि बिना मान्यता के ही विद्यालय प्रबंधन ने बीएड की परीक्षा दिला दी, जिस कारण उनके परीक्षाफल को रोक दिया गया है. छात्रों का कहना है कि जब प्राचार्य से बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल ऑफ मिला. इससे छात्र आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे.
उनका कहना था कि आठ सितंबर से जेटेट परीक्षा का आवेदन मांगा जा रहा है. अगर उन्हें रिजल्ट नहीं मिला तो वे जेटेट परीक्षा में फाॅर्म भरने से वंचित हो जायेंगे. मौके पर उपस्थित सूर्यकांत भारती, प्रमोद कुमार, दिलीप पंडा, शशि शेखर, संतोष मंडल, केशरीनंदन, सुषमा कुमारी, सुमती कमला, स्वाती भारती, पूजा कुमारी, किरण कुमारी, ललिता कुमारी, आशु कुमारी आदि ने कहा कि उच्चे शिक्षा के लिये उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. कहा कि जब वे लोग प्राचार्य से मिलने उनके आवास पर गये तो उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.