-शव पर धारदार हथियार से किया गया है वार
भरकट्ठा, गिरिडीहः सरिया थाना अंतर्गत धोवारी व चिचाकी के बीच जंगल में शुक्रवार की दोपहर रेलकर्मी की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सरिया पुलिस को दी. मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को बरामद किया.
शव की पहचान धोवारी निवासी गिरधारी महतो लेखो उर्फ महतो (52) के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस संबंध में मृतक के पुत्र संतोष यादव ने बताया कि पिताजी धनबाद रेलवे में कार्यरत थे. शुक्रवार की सुबह डय़ूटी के लिए घर से निकले थ़े मृत कर्मी का लाश पर धारदार हथियार के निशान हैं. सरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
वहीं समाचार लिखे जाने तक सरिया थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. दूसरी ओर, सरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि 29 अप्रैल को गिरधारी महतो के घर में शादी थी.