21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार्टअप के लिए ऋण देने का निर्देश

आंचलिक प्रबंधक ने की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक गिरिडीह. बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एके साहू ने एलडीएम कार्यालय में गुरुवार को बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की. लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. ऋण की वसूली प्रक्रिया तेज करने का निर्देश . बैठक में पाया कि जिला की […]

आंचलिक प्रबंधक ने की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक
गिरिडीह. बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एके साहू ने एलडीएम कार्यालय में गुरुवार को बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की. लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. ऋण की वसूली प्रक्रिया तेज करने का निर्देश . बैठक में पाया कि जिला की जामताड़ा शाखा बेहतर काम कर रही है.
शेष शाखाओं का प्रदर्शन भी उन्होंने संतोषजनक पाया. आंचलिक प्रबंधक ने बजट की समीक्षा की और स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत दो-दो लोगों को ऋण देने के लिए बैंक प्रबंधकों को टास्क दिया. कहा कि इस योजना के तहत व्यवसाय व उद्योग शुरू करने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी व महिला वर्ग को ऋण देना सुनश्चिति करें. बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की भी समीक्षा हुई और अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को ऋण देने का निदेर्श दिया गया. आंचलिक प्रबंधक ने लक्ष्य के अनुरूप किसानों को केसीसी ऋण देने का नर्दिेश दिया और कहा कि अभी तक 3670 किसानों को ऋण दिया जा चुका है.
बैठक में उप आंचलिक प्रबंधक माधवेंद्र, एलडीएम संतोष कुमार भारती, शाखा प्रबंधक विशाल कुमार, एसपी सिंह, वरूण चौधरी, अरूण कुमार, संतोष कुमार, संदीप कुमार, अनुज कुमार, एसके खोलको, अशफाक इलाही, अभिषेक चौधरी, शुभी भदानी, आशुतोष सिन्हा, दिनेश्वर राणा, मो वसीम, गोपाल जी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें