Advertisement
सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर छिनतई का आरोप
गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के बिशनपुर-खेताडाबर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत को लेकर दो पक्षों में बुधवार को मारपीट हो गयी. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना इलाके के सिरसिया निवासी वरुण कुमार सिंह व पीरटांड़ थाना इलाके के बिशनपुर निवासी कृष्णा सिंह ने थाना में अलग-अलग शिकायत की है. वरुण का आरोप है कि […]
गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के बिशनपुर-खेताडाबर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत को लेकर दो पक्षों में बुधवार को मारपीट हो गयी. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना इलाके के सिरसिया निवासी वरुण कुमार सिंह व पीरटांड़ थाना इलाके के बिशनपुर निवासी कृष्णा सिंह ने थाना में अलग-अलग शिकायत की है. वरुण का आरोप है कि उसने उक्त सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी की शिकायत राज्य के मुख्य सचिव से की थी. बुधवार को जांच के लिए टीम गांव पहुंची तो वे भी पहुंचे.
इसी दौरान संवेदक सुधीर सिंह, बिशनपुर निवासी कृष्णा सिंह समेत कई ने उसके साथ छिनतई की. इधर, कृष्णा सिंह ने भी वरुण सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रूखसार अहमद का कहना है कि सड़क के विवाद को लेकर मारपीट हुई है. घटना में कृष्णा सिंह को चोट भी लगी है. दोनों ओर से आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement