21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आदिवासी विरोधी है रघुवर सरकार”

आक्रोश. आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर झामुमो ने फूंका सीएम का पुतला आदिवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन कर विरोध जताया जा रहा है. सोमवार को झामुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया. गिरिडीह : सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों […]

आक्रोश. आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर झामुमो ने फूंका सीएम का पुतला
आदिवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन कर विरोध जताया जा रहा है. सोमवार को झामुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया.
गिरिडीह : सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने के विरोध में झामुमो ने सोमवार को जेपी चौक के समक्ष मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान भाजपा सरकार केखिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. झामुमो के पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार आदिवासी विरोधी है.
आदिवासी हितों की रक्षा करने में सरकार विफल है. गिरिडीह की छात्राएं व महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. घटना के एक सप्ताह बाद भी दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल रही. उन्होंने कहा कि झामुमो द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है.
झामुमो के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि अगर सप्ताह में दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार कॉरपोरेट घरानों एवं पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है. छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होना भाजपा सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है. श्री सोनू ने कहा कि इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की गयी है.
आरोपितों को मिले सजा : जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा शासनकाल में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है. जिप अध्यक्ष राकेश महतो ने कहा कि आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपितों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जाना सरकार की कर्तव्यहीनता को उजागर करता है. झामुमो नेत्री हींगामुनी मुर्मू एवं महिला मोरचा जिलाध्यक्ष सोनी चौरसिया ने कहा कि आरोपितों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इससे पूर्व झामुमो जिला कार्यालय से जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं झामुमो नेता सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. इसके बाद जेपी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.
ये थे मौजूद : मौके पर जिला सचिव महालाल सोरेन, प्रदीप हाजरा, छोटेलाल यादव, अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, कोलेश्वर सोरेन, निरंजन महतो, ओमप्रकाश सिंह, नाजमा बानो, मंगल हेंब्रम, संतोष हेंब्रम, जगलाल सोरेन, मो. जाकिर, पवन सिंह, राकेश रंजन, अब्दुल सत्तार, बबलु यादव, सागर सिन्हा, मो. एहसान, हरिलाल मरांडी, विवेक सिन्हा, प्रधान हांसदा, मो. सईद अख्तर, जयनाथ राणा, मो. पलटन, अभय सिंह, जगदीश वर्मा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें