Advertisement
मारपीट व छिनतई मामले में तीन गये जेल
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ गांव के समीप एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल व नौ हजार रुपये छीनने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह व सअनि सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें मंगरोडीह […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ गांव के समीप एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल व नौ हजार रुपये छीनने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.
थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह व सअनि सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें मंगरोडीह के पवन यादव, संजीत चौधरी और सूरज कुमार शामिल हैं. पुलिस ने छीनी गयी मोबाइल भी बरामद कर ली है. कांड में शामिल एक अन्य युवक फरार है. 29 जुलाई की रात को फुलजोरी निवासी सुनील कुमार वर्मा को रेलवे पुल के पास चार युवकों ने रोक कर मारपीट की थी. इस दौरान सुनील से मोबाइल व 9 हजार रुपये भी छीन लिये थे. भुक्तभोगी युवक ने रात में ही गरहाटांड़ गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद दर्जनाधिक ग्रामीण रेलवे पुल के पास पहुंचे तो आरोपी युवक फरार हो गये. ग्रामीणों ने मौके से बरामद एक बाइक को मुफस्सिल पुलिस को सौंप दी थी.
पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा जब्त बाइक के मालिक का पता लगा लिया है. रविवार को इस मामले में मंगरोडीह गांव में छापेमारी कर तीन युवकों को पकड़ा गया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बाइक जांच के दौरान सूरज की बाइक को पकड़ कर 1900 रुपये जुर्माना किया गया था.
इन युवकों के पास 1900 रुपये नहीं थे. इस कारण तीनों परेशान थे. पैसे जुटाने के लिए सभी ने राहगीर से छिनतई की योजना बनायी और घटना को अंजाम दिया. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement