गिरिडीह : सात माह पूर्व नगर थाना इलाके से कथित तौर पर अपहृत हुई नाबालिग लड़की बुधवार को गिरिडीह वापस लौट आयी. लड़की ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर 2015 को वह स्कूल जा रही थी. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. इस दौरान अपहरणकर्ताओं द्वारा कुछ सूंघा दिये जाने के बाद वह बेहोश हो गयी. जब होश आया तो अपने आपको नेपाल के काठमांडू में पाया. उसके अपहरण में तीन युवक शामिल थे. नाबालिग का कहना है कि उसके साथ गलत भी हुआ है.
इधर, नाबलिग के वापस लौटने के बाद नगर थाना पुलिस ने लड़की को मेडिकल चेकअप के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक बिरेंद्र राम ने बताया कि मामले को लेकर लड़की के पिता ने हंडाडीह के अनूप राम व विनय राम के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लड़की की तलाश की जा रही थी. लड़की का मेडिकल चेकअप कराने के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा.