– रांची चर्च रोड का रहने वाला है तनवीर अख्तर
गिरिडीह : ठगी व जालसाजी के मामले में फरार चल रहे तनवीर अख्तर उर्फ तनवीर खान को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तनवीर पर कांड संख्या 45/11 भादवि की धारा 406, 420 व 34 के तहत नगर थाना में मामला दर्ज था.
इस मामले में नगर पुलिस बीते तीन वर्षो से तनवीर की तलाश कर रही थी. मामले को लेकर वारंट भी जारी हो चुका था. मंगलवार की देर शाम को पुलिस को यह जानकारी मिली कि तनवीर बरवाडीह इलाके में है. इसी सूचना पर मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से तनवीर को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संदर्भ में तनवीर पर प्राथमिकी दर्ज कराने वाले बरगंडा के विजय किशोर साहू ने बताया कि 28 दिसंबर 2010 को तनवीर अख्तर, विक्रम भगत, बलराम जायसवाल, राकेश कुमार गुप्ता व मुमताज अंसारी ने मिलकर उसके साथ ठगी की थी. उससे तीन लाख 21 हजार रुपये लिये गये थे. यह कहा गया था कि उन्हें 11 लाख का लोन दिया जायेगा. पैसा लेने के बाद ये लोग फरार हो गये.
बाद में जिस फाइनेंस कंपनी का जिक्र इनके द्वारा किया गया था, वहां पता करने पर यह मालूम चला कि उक्त फाइनेंस कंपनी से तनवीर व उनके साथियों का कोई सरोकार नहीं है. श्री साहू ने बताया कि इसके बाद न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया गया, जिसके आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर नगर पुलिस ने कहा कि उक्त मामले में गिरफ्तार किये गये तनवीर को जेल भेज दिया गया है.