बगोदर : झारखंड प्रदेश प्रेरक संघ बगोदर इकाई की बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को हुई़ कहा गया कि प्रेरक संघ द्वारा मतदाता दिवस के मौके पर प्रेरक बंधुओं से कार्य तो कराया जा रहा है.
लेकिन उसके एवज में राशि नहीं दी जा रही है. वहीं 14 माह से मानदेय का भी भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर प्रेरक संघ जिला संघ से उक्त मांगों पर कार्रवाई करने का आह्वान करती है.
बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार ने की. मौके पर अजय कुमार, प्रवक्ता नीलकंठ कुशवाहा, सचिव लक्ष्मण मंडल, चंदन पांडेय, ललिता देवी, छोटू राणा, प्रमिला देवी, गौरी शंकर पांडेय, आशा देवी, रीता देवी आदि उपस्थित थ़े.