गिरिडीह : समय पर छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखते हुए अभाविप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम गिरिडीह उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रों को समय पर भुगतान नहीं होने के कारण पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. छात्रावासों की दयनीय स्थिति के कारण छात्रवास में रहने वाले छात्र छात्राओं को नारकीय स्थिति में जीवन गुजारना पड़ रहा है.
संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रंजीत राय ने नियमित छात्रवृत्ति भुगतान की व्यवस्था, छात्रवृत्ति की राशि को दोगुणा करने की मांग की. उन्होंने सभी छात्रावासों में पुस्तकालय, स्नानागार, शौचालय की व्यवस्था करने व छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा उनके संस्थान द्वारा कराये जाने व छात्रावासों की सुरक्षा के लिए चाहरदीवारी का निर्माण कराने की मांग की.
कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा इस पर पहल नहीं कि जाती है तो अभाविप बजट सत्र के पूर्व मार्च महीने में अभाविप राज्य भवन का घेराव करने के साथ ही उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
धरना में विभाग संयोजक संदीप देव, रोहित गुप्ता, शशिकांत विश्वकर्मा, विवेक सिंह, राकेश कुमार, हरिहर कुमार वर्मा, पवन शुक्ला, मनमीत सिंह, विक्रम सिंह, किशोर साव, दिवाकर पटेल, नरेश कुमार, विकास कुमार, अभिषेक शर्मा, राहुल शर्मा, सोनू विश्वकर्मा, महेश राय सहित काफी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे.