21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोरीमहुआ में बिजली का बुरा हाल

अनुमंडल क्षेत्र की 7.40 लाख की आबादी प्रभावित राजधनवार : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में बिजली का हाल बदहाल है. अनुमंडल क्षेत्र की 7.40 लाख की आबादी बिजली की आंखमिचौनी से परेशान है. गत 19 से 25 जून तक 168 घंटे में मात्र 53 घंटा 25 मिनट बिजली आपूर्ति हुई. 22 व 23 जून को तो […]

अनुमंडल क्षेत्र की 7.40 लाख की आबादी प्रभावित

राजधनवार : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में बिजली का हाल बदहाल है. अनुमंडल क्षेत्र की 7.40 लाख की आबादी बिजली की आंखमिचौनी से परेशान है. गत 19 से 25 जून तक 168 घंटे में मात्र 53 घंटा 25 मिनट बिजली आपूर्ति हुई. 22 व 23 जून को तो बिजली गायब ही रही. यहां नौ फीडर स्थापित हैं.

लो वोल्ट के कारण एक साथ तीन-चार फीडर ही संचालित हो पाता है. कारूडीह, घोड़थंभा, डोरंडा आदि कुछ ऐसे बड़े फीडर हैं जो फाॅल्ट के कारण अक्सर बंद रह जाते हैं और सौ से अधिक गांव अंधेरे में बसर को मजबूर हो जाते है. वर्तमान में भी कारूडीह, हरदिया, घोड़थंभा, बरामो आदि तेलोडीह फीडर ब्रेक डाउन है. हालांकि बरामो, तेलोडीह और हरदिया फीडर को चालू करने का प्रयास हो रहा है

19 को विधायक ने दिया था धरना : बिजली आपूर्ति में पर्याप्त सुधार की मांग को लेकर गत सप्ताह 19 जून को धनवार विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने धनवार पावर सब स्टेशन में धरना दिया था. घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू किया था. उस दौरान मांग के अनुरूप धनवार पावर सब स्टेशन में स्थापित फीडरों में ब्रेकर लगाने, पोबी, बलैडीह तथा रेंबा में मेन लाइन में स्वीच लगाने, जर्जर तार व पोल बदलने, जले ट्रांसफाॅर्मरों को बदलने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई थी.

जीएम के साथ टेलिफोनिक वार्ता के बाद सहायक अभियंता ने लिखकर आश्वासन दिया था. दो-तीन दिनों में पहल का भरोसा दिया गया था. बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें