बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना इलाके के ओझाडीह के बंदगारी में मंगलवार की दोपहर को वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका बंदगारी गांव निवासी बेलू सिंह की पत्नी फुलवा देवी (22) है.
फुलवा दोपहर को ससुराल के बगल में स्थित खेत में गयी थी. इसी दौरान मौसम बदला और अचानक वज्रपात हो गया. इससे वह झुलस गयी. परिजन उसे लेकर बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया