राजधनवार : मंगलवार की रात धनवार के पचरूखी गांव में एक गुमटी सहित पांच घरों में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर हजारों की चोरी कर ली. गुमटी मालिक किशोर कुमार रजक ने धनवार थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के अनुसार इसी रात पचरूखी के वरुण रजक, विजय रजक, रूबी देवी व सुनील राम के घर का ताला तोड़ कर भी चोरों ने लगभग एक लाख के जेवर, बरतन, कपड़ा व अन्य सामानों की चोरी कर ली.