बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला में गुरुवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम जमीर अंसारी पिता हसमुद्दीन अंसारी बताया जा रहा है. घटना के बाबत बताया जाता है कि जमीर अंसारी सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.
जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में बगोदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. वहीं शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है.
डीआरडीए कर्मी घायल
गिरिडीह : पहली जनवरी को डीआरडीए कर्मी मेदनीकांत मिश्र दुर्घटना का शिकार हो गये. वह डीआरडीए में तकनीकी सहायक हैं और बाभनटोली के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि डीआरडीए परिसर में ही वह मोटरसाइकिल से गिर पड़े.
उनका हाल-चाल जानने के लिए पीओ बसंत कुमार, जिला लेखा पदाधिकारी नीरज कुमार बरहपुरिया, अमित कुमार झा, रामविलास, अनुज ठाकुर आदि बाभनटोली पहुंचे. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक बरवाडीह निवासी मुस्ताक है. बताया जाता है कि मुस्ताक बाइक पर सवार होकर अपने घर से वाटर फॉल की ओर जा रहा था.
गिरिडीह मंडलकारा के समीप एक दुकान से अचानक एक व्यक्ति निकला और दोनों में टक्कर हो गयी. इस घटना में मुस्ताक सड़क पर आ गिरा और उसे गंभीर चोट लगी. मुस्ताक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर बाइक के धक्के से दूसरे युवक को मामूली चोट लगी है.
पिता-पुत्र जख्मी
इसरी बाजार : डुमरी-इसरी बाइपास सड़क पर गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गये. घटना के बाबत बताया जाता है कि कोयरीडीह निवासी सुरेंद्र सिंह अपने पुत्र मुकेश सिंह के साथ बाइक पर तोपचांची से अपने घर लौट रहे थे.
बेसिक स्कूल के पास एक ट्रक ने पीछे से बाइक को धक्का मार दिया. इस हादसे में दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.