25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में चार की मौत, 19 घायल

डुमरी/इसरी बाजार : डुमरी प्रखंड के दो स्थानों पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और 19 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. यहां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो […]

डुमरी/इसरी बाजार : डुमरी प्रखंड के दो स्थानों पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और 19 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है.

यहां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. पहली घटना डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह मोड़ के समीप एनएच-2 पर हुई. यहां दो मोटरसाइकिल और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गये.

बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ कुलगो निवासी वासुदेव साव पिता आनंदी साव व नीतेश कुमार बाइक से डुमरी की ओर आ रहे थे. कुलगो निवासी प्रेम अगरिया अपने दामाद चोकवा अगरिया (घाटो, हजारीबाग) के साथ एक अन्य बाइक पर सवार होकर डुमरी से अपने घर लौट रहे थे, तभी सिमराडीह मोड़ के समीप दोनों बाइक में टक्कर हो गयी.

इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चारों लोग सड़क पर गिर गये. इसी दौरान सभी बगोदर की तरफ से डुमरी की ओर आ रहे ट्रक आरजे 14एजी-5171 की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये.

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में लाया. अस्पताल लाने के क्रम में प्रेम अगरिया ने दम तोड़ दिया. अन्य तीन घायलों को धनबाद भेज दिया गया.

दूसरी घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के खांखी के समीप डुमरी-बेरमो पथ पर हुई. यहां डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो से नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही जा रहे एक टेंपो जेएच11 एफ-7805 को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में टेंपो पलट गया और एक महिला व बच्ची की मौके पर मौत हो गयी. साथ ही 16 लोग घायल हो गये.

सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया. यहां से गंभीर रूप से घायल तीनों को इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है. बोकारो ले जाने के क्रम में मैमू निशां ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें