समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन, विधायक ने कहा
गिरिडीह : एक दिन में जाति-आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा सभी प्रखंडों में हरिजन, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवास निर्माण कराने की मांग को लेकर भाकपा माले ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
इसका नेतृत्व माले विधायक विनोद सिंह, राज्य कमेटी सदस्य राजकुमार यादव, राजेश यादव, सत्यनारायण दास, उस्मान अंसारी, विलियम बासकी आदि कर रहे थे.
मौके पर थे : इस मौके पर राजकुमार यादव, पूरन महतो, अशोक पासवान, रामेश्वर चौधरी, मीना दास, यशोदा पांडे, रामकिशुन यादव, मनौवर हसन, राजकुमार दास, महताब अली मिर्जा, देवेंद्र पांडेय, श्याम किशोर हांसदा, राजेंद्र मंडल, नंदकिशोर राय, रंजीत सिंह, सलामत अंसारी, सोबराती अंसारी, सदानंद स्वर्णकार, शक्ति पासवान, विजय पांडेय, सिद्धोर हांसदा, अशोक सोरेन, शंभू ठाकुर, लल्लू सोरेन, चतुर कोल, सोनालाल आदि उपस्थित थे. प्रदर्शन के पश्चात दो सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा गया.