17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों से तीन लाख की संपत्ति चोरी

घटना गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत की गावां : प्रखंड स्थित पटना पंचायत के श्रीरामपुर व बगदेडीह गांव में दो घरों से चोरों ने तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. उक्त पंचायत स्थित श्रीरामपुर गांव के बलदेव प्रसाद यादव पिता होरिल महतो के घर से चोरों ने एक लाख […]

घटना गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत की

गावां : प्रखंड स्थित पटना पंचायत के श्रीरामपुर व बगदेडीह गांव में दो घरों से चोरों ने तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. उक्त पंचायत स्थित श्रीरामपुर गांव के बलदेव प्रसाद यादव पिता होरिल महतो के घर से चोरों ने एक लाख रुपये नगद समेत सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती साड़ियां व बर्तन चुरा लिये.

इसी पंचायत के बगदेडीह गांव के नारायण प्रसाद वर्मा पिता रामावतार वर्मा के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. ज्ञात हो कि पिछले माह भी चोरों ने इसी पंचायत में तीन घरों से लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली थी.

चोरी गये सामान

बलदेव के घर से सोने की तीन जोड़ी कान की बाली, नाक की बाली, चांदी के दो लॉकेट, बिछिया तीन जोड़ा, पदुम एक पीस, 33 भर की एक हंसुली, पंजा दो जोड़ा, बाला एक जोड़ा, 16 भर का लरछा आठ पीस, नयी साड़ी 105 पीस, गगरा एक पीस, लोटा चार पीस, कटोरा दो पीस, पायल चांदी का चार जोड़ा, अंगूठी सात पीस, जैकेट कोट दो पीस, कांसा थाली 70 पीस, तसला कांसा चार पीस समेत अन्य बरतनों व घरेलू सामान.

18 किलो का एक पाठा. नारायण प्रसाद वर्मा के घर से दस हजार नगद समेत सोने की कानबाली, नाक की बाली, चांदी की 50 भर की एक पीस हंसुली, 20 भर का एक जोड़ा मठिया, सात पीस कांसा की थाली समेत अन्य घरेलू सामानों की चोरी कर ली.

मामला दर्ज

भुक्तभोगी के बयान पर गावां थाना में कांड संख्या क्रमश: 62/13 एवं 63/13 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार मांझी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें