18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक डीलर का लाइसेंस निलंबित, 12 को शो कॉज

गिरिडीह : चावल दिवस के अवसर पर 26 मार्च को जनवितरण प्रणाली की दुकानों में त्रुटि व अनियमितता पाये जाने के आरोप में सदर एसडीओ नमिता कुमारी ने 12 डीलरों को शो कॉज किया है, जबकि बेंगाबाद प्रखंड में चीनी की कालाबाजारी के आरोप में बेंगाबाद के एमओ की अनुशंसा के आलोक में एसडीओ ने […]

गिरिडीह : चावल दिवस के अवसर पर 26 मार्च को जनवितरण प्रणाली की दुकानों में त्रुटि व अनियमितता पाये जाने के आरोप में सदर एसडीओ नमिता कुमारी ने 12 डीलरों को शो कॉज किया है, जबकि बेंगाबाद प्रखंड में चीनी की कालाबाजारी के आरोप में बेंगाबाद के एमओ की अनुशंसा के आलोक में एसडीओ ने मोतीलेदा पंचायत के लकठाही स्थित शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह के डीलर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जिन डीलरों को शो कोज किया गया है उनमें वार्ड नंबर 8 के मो असलम अंसारी, वार्ड नं 21 के मो फखरूद्दीन, वार्ड नंबर 10 के कुमकुम गोस्वामी व अनिल शर्मा, वार्ड नं 18 के भगवान दास, वार्ड नं 8 के कमरू जमा अंसारी व शकील अहमद, वार्ड नं 26 के राजीव शर्मा, वार्ड नं 18 के प्रशांत कुमार चौधरी, पुरनानगर के बंधु साव, सेनादोनी के तिलो तुरी, बदगुंदा खुर्द की यादव दुग्ध उत्पादन समिति शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें