Advertisement
31 तक पूरा करें शौचालय
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग. पेयजल सचिव व निदेशक ने दिया निर्देश राज्य के पेयजल सचिव एपी सिंह, निदेशक राजेश शर्मा व मुख्य अभियंता रमेश कुमार ने रांची से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये ओडीएफ पंचायतों में बन रहे शौचालय निर्माण की जानकारी ली. 31 मार्च तक उक्त पंचायतों में शौचालय निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है. गिरिडीह […]
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग. पेयजल सचिव व निदेशक ने दिया निर्देश
राज्य के पेयजल सचिव एपी सिंह, निदेशक राजेश शर्मा व मुख्य अभियंता रमेश कुमार ने रांची से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये ओडीएफ पंचायतों में बन रहे शौचालय निर्माण की जानकारी ली. 31 मार्च तक उक्त पंचायतों में शौचालय निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है.
गिरिडीह : वीसी में अधिकारियों ने बताया कि गिरिडीह जिले की 17 ओडीएफ पंचायतों में से 13 पंचायतों में काम पूरा हो चुका है. शेष में काम तेजी से चल रहा है. अब तक गिरिडीह में 26 हजार शौचालय बन चुके हैं जो कुल लक्ष्य का 133 प्रतिशत है.
विभागीय सचिव ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक प्रखंड को ओडीएफ किया जायेगा. इसमें प्रखंड के सभी गांवों में शौचालय बनाये जायेंगे. मौके पर डीसी उमाशंकर सिंह, पीएचइडी वन के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज, पीएचइडी टू के कार्यपालक अभियंता आरके लोहरा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement