25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को टैब देने का निर्देश

राज्य परियोजना निदेशक ने की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कस्तूरबा विद्यालयों को राशि खर्च करने को कहा गिरिडीह : झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक राजेश्वरी बी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये कस्तूरबा विद्यालय को विभिन्न मद में दी गयी राशि का व्यय करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में परियोजना ने कस्तूरबा विद्यालय […]

राज्य परियोजना निदेशक ने की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग

कस्तूरबा विद्यालयों को राशि खर्च करने को कहा

गिरिडीह : झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक राजेश्वरी बी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये कस्तूरबा विद्यालय को विभिन्न मद में दी गयी राशि का व्यय करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में परियोजना ने कस्तूरबा विद्यालय में फर्निचर खरीदने व छात्राओं को टैब देने का निर्देश दिया गया था. साथ ही मुख्यमंत्री विजया लक्ष्मी योजना के तहत स्कूली बच्चियों को किट व ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए राशि दी गयी थी. इस पर विभिन्न मद में कितनी राशि खर्च की गयी है, इसका ब्योरा परियोजना निदेशक ने डीएसइ से मांगा है. इस संबंध में डीएसइ महमूद आलम ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय के 552 बच्चियों को टैब उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही सभी बच्चियों को किट व ड्रेस भी दे दिया गया है. इस पर परियोजना निदेशक से संतुष्टि जतायी. मौके पर एडीपीओ कौशल किशोर समेत कई वार्डन मौजूद थे.

गिरिडीह : डीएसइ महमूद आलम ने स्कूल बंद रखने के आरोप में सदर प्रखंड अंतर्गत चैताडीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक राजेश्वर शर्मा व राजकुमार यादव को स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का मानदेय स्थगित रखने का निर्देश बीइइओ अबुल वफा को दिया है.

कहा कि बीते बुधवार को अपराह्न डेढ़ बजे चैताडीह उप्रावि बंद पाया गया था. इसकी सूचना वहां के ग्रामीणों ने दी थी. सूचना पर मामले की जांच करायी गयी जो मामला सत्य पाया गया. डीएसइ ने कहा कि दोनों पारा शिक्षकों द्वारा अगर स्पष्टीकरण का सही जवाब नहीं दिया गया तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें