Advertisement
धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने से तनाव
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र की बरवाडीह पंचायत के केशवारी गांव में जमीन समतल करने के दौरान धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त हो जाने से तनाव फैल गया. सूचना पाकर सरिया बीडीओ निर्भय कुमार व थाना प्रभारी केएन सिंह दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और […]
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र की बरवाडीह पंचायत के केशवारी गांव में जमीन समतल करने के दौरान धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त हो जाने से तनाव फैल गया. सूचना पाकर सरिया बीडीओ निर्भय कुमार व थाना प्रभारी केएन सिंह दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और धार्मिक स्थल को यथावत करने का निर्देश दिया.
इसके बाद मामला शांत हुआ. सरिया बीडीओ निर्भय कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने उक्त जमीन सरकार से वर्ष 2009 में लीज पर ली थी़ उसी जमीन के एक छोर पर धार्मिक स्थल है. मंगलवार की सुबह लीजधारी की ओर से जमीन समतलीकरण के दौरान उक्त स्थत को नुकसान पहुंचा तो काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. दोनों पक्षों के लोगों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी. पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों के अलावा जिप सदस्य रजनी कौर व अन्य पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया. होली के बाद बैठक कर मामले के समाधान का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement