Advertisement
थानेदार के खिलाफ सड़क पर उतरे
गांडेय : झामुमो ने मंगलवार को गांडेय थानेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता थानेदार पर पार्टी के जिला सचिव महालाल सोरेन के साथ अभद्र व्यवहार और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे. मोहदा मोड़ में आयोजित इस प्रदर्शन को ले गिरिडीह, महेशमुंडा, अहिल्यापुर, ताराटांड़, फुलजोरी, बुधुडीह आदि क्षेत्रों से […]
गांडेय : झामुमो ने मंगलवार को गांडेय थानेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता थानेदार पर पार्टी के जिला सचिव महालाल सोरेन के साथ अभद्र व्यवहार और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे. मोहदा मोड़ में आयोजित इस प्रदर्शन को ले गिरिडीह, महेशमुंडा, अहिल्यापुर, ताराटांड़, फुलजोरी, बुधुडीह आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में झामुमो नेता-कार्यकर्ता जुटे थे. इस कारण सुबह 11 बजे से तीन बजे तक गांडेय मुख्य मार्ग जाम रहा.
पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने कहा कि जब राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ थाना प्रभारी बदसलूकी कर सकते हैं तो आम लोगों के साथ उनका रवैया कैसा होगा, यह स्वत: समझा जा सकता है. झामुमो जिला सचिव के साथ अभद्र व्यवहार के मामले में थानेदार पर विभागीय कार्रवाईनहीं हुई तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. झारखंडियों की अस्मिता की रक्षा के लिये सड़क से सदन तक आवाज उठायी जायेगी.
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिला सचिव के साथ बदसलूकी का मामला विधान सभा में भी उठाया गया है. इसके बाद भी थानेदार पर कार्रवाई नहीं हुई तो झामुमो चक्का जाम करेगा. कार्यक्रम को जिला सचिव महालाल सोरेन, जिप सदस्य गोपीन मुर्मू, बबली मरांडी, रिजवानुल होदा, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पप्पू, पूर्व जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, अंजय यादव, जयनारायण राणा, धनेश्वर मंडल, हलधर राय, हीरालाल मुर्मू,हाजी मो. युनूस अंसारी, नारायण यादव, नरेश कोल्ह, सुरेश मुर्मू, शहनवाज अंसारी, मो. पप्पू, मो. मजीद आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान हांसदा व संचालन भैरो वर्मा व धुव्रदेव पंडित ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर इनके अलावा वासकी यादव, अनिल टुडू, चांदमल मरांडी, मो. समीद, नंदकिशोर किस्कू,हलीम सरदार,भागवत सिंह, लीलाधर यादव, अनिल मुर्मू, शंभु वर्मा, मो. शब्बीर, मो. मुख्तार आदि मौजूद थे. इसके पूर्व प्रखंड मुख्यालय के चारों मुख्य रास्ते से कार्यकर्ताओं का जत्था ढोल नगाड़े, पारंपरिक हथियार लाठी-डंडा, तीर-धनुष, टांगी-फरसा के साथ मोहदा मोड़ पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया. सभा के बाद झामुमो ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर बीडीओ ने आश्वासन दिया कि वे उक्त ज्ञापन को उपायुक्त को सौंपेंगे.
बाइपास से आवागमन की अपील: प्रदर्शन के दौरान मोहदा मोड़ में आहूत सभा में उमड़ी नेता-कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग जाम रहा. हालांकि झामुमो कार्यकर्ता लगातार लोगों से बाइपास के माध्यम से आवागमन जारी रखने की अपील करते रहे.
सुरक्षा-व्यवस्था को ले मुस्तैद थी पुलिस
झामुमो के पूर्व नियोजित रोषपूर्ण प्रदर्शन को ले पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की थी. एक तरफ जहां बीडीओ कपिल कुमार नजर रखे हुए थे. वहीं डीएसपी शंभु सिंह भी कार्यक्रम स्थल पहुंच वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहे. शांति व सुुरक्षा व्यवस्था को ले यहां नगर अंचल के पुलिस निरीक्षक बीरेंद्र कुमार राम, अहिल्यापुर थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, गांडेय थाना के सअनि एसपी चौधरी, एसबी बिरुआ समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
मांग पत्र पर होगी जांच : डीएसपी
डीएसपी शंभु सिंह ने कहा कि महालाल सोरेन के खिलाफ न्यायालय से स्थायी वारंट निर्गत था. न्यायालय के आदेश के आलोक में समकालीन अभियान के दौरान उनकी गिरफ्तारी की गयी थी. झामुमो के लोगों ने गांडेय थाना प्रभारी पर गिरफ्तारी दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया और मांग पत्र सौंपा है. मामले की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement