21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के डीसी को राष्ट्रीय पुरस्कार

गिरिडीह : महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को 19वीं राष्ट्रीय इ-गवर्नेंस काॅन्फ्रेंस में गिरिडीह के डीसी उमाशंकर सिंह को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नविस ने उन्हें यह पुरस्कार सौंपा. मौके पर भारत सरकार के सचिव देवेंद्र चौधरी, महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा मंत्री व मुख्य सचिव भी मौजूद थे. डीसी श्री सिंह […]

गिरिडीह : महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को 19वीं राष्ट्रीय इ-गवर्नेंस काॅन्फ्रेंस में गिरिडीह के डीसी उमाशंकर सिंह को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नविस ने उन्हें यह पुरस्कार सौंपा. मौके पर भारत सरकार के सचिव देवेंद्र चौधरी, महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा मंत्री व मुख्य सचिव भी मौजूद थे.
डीसी श्री सिंह को यह पुरस्कार मेडिकल रिसोर्स प्लानिंग प्रोजेक्ट के सफल संचालन पर मिला है. सदर अस्पताल में मेडिकल रिसोर्स प्लानिंग पर बेहतर काम के लिए गिरिडीह का चयन किया गया था. इसी सेवा को लेकर गिरिडीह जिले को देश भर में चौथा स्थान मिला है. नागपुर के ली मेरेडियन होटल में आयोजित काॅन्फ्रेंस में डीसी श्री सिंह को शिल्ड, अवार्ड व इनाम की राशि के रूप में 96 हजार का चेक श्री फड़नविस ने सौंपा. गिरिडीह पूर्व में भी तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुकें हैं, इनमें पंचायती राज पुरस्कार, डिजिटल इंडिया व मनरेगा शामिल हैं. मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी शिवचरण बनर्जी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें