गिरिडीह : नगर पुलिस ने कुख्यात चोर परवेज कुरैशी और मो राजू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके पास से गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य प्रो एके वाष्ण्रेय के घर से चोरी गयी मोबाइल और बरतन भी बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को यह सूचना मिली थी कि बीते दिन बरगंडा में प्रो एके वाष्ण्रेय के घर चोरी करने वाला अपराधी मो राजू बोड़ो में है.
इसी सूचना पर श्री सिंह ने राजू को बोड़ो से गिरफ्तार किया. राजू की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गयी तो पता चला कि मामले का मुख्य सरगना परवेज कुरैशी है. परवेज पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना अंतर्गत डीजरगढ़ में रहता है.
जानकारी इकट्ठा करने के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और बुधवार की रात को टीम पश्चिम बंगाल के डीजरगढ़ पहुंची. यहां पर योजनाबद्ध तरीके से परवेज को पकड़ लिया गया.
अफसर के घर परवेज ने ही की थी सेंधमारी : थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि प्रो एके वाष्ण्रेय के घर चोरी करने के अलावा परवेज कई घटनाओं में शामिल रहा है. इससे पहले परवेज द्वारा 2012 में कुरैशी मुहल्ला निवासी अफसर के घर चोरी की गयी थी. श्री सिंह ने बताया कि उस दिन कुरैशी मुहल्ला निवासी अफसर शादी समारोह में सपरिवार गये थे और इसी का फायदा परवेज ने उठाया. सेंधमारी कर हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया.
इसके अलावा परवेज के नेतृत्व में ही करबला रोड निवासी मुकेश कुमार के घर चोरी हुई थी. 16 जुलाई 2013 की इस घटना में 224/13 के तहत मामला दर्ज किया गया था. श्री सिंह ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
स्थायी वारंटी भी है परवेज : चोरी की घटनाओं के अलावा परवेज पर 2008 के एक मामले में स्थायी वारंट निकला हुआ है. 27 सितंबर 2012 को जारी हुए इस वारंट को लेकर भी परवेज की खोज की जा रही थी. पुलिस ने काफी सक्रियता से इस शातिर चोर को पकड़ा है.