गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पुराना गौशाला रोड स्थित परती जमीन को घेरने का विरोध स्थानीय लोगों ने किया है. इस संदर्भ में स्थानीय निवासी मो शाबीर, इमरान, मसोमात सुमिता, नीला देवी ने बताया कि इस इलाके में तालाब के किनारे परती जमीन है.
इसका उपयोग काफी वर्षो से स्थानीय लोग करते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से उक्त जमीन पर घेराबंदी करने की कार्यवाही की जा रही थी. इसी का विरोध लोगों ने किया है. लोगों का कहना है कि उक्त जमीन गैरमजरूआ है. हालांकि इस मामले में जमीन पर दावा करने वाले लोग अब तक सामने नहीं आये हैं.
लोगों का कहना है कि गुरुवार को कुछ लोग जेसीबी लेकर भी आये थे, जिन्हें भगा दिया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि मामले को लेकर जिले के वरीय अधिकारी के पास शिकायत की जायेगी.