पीरटांड़ : गुरुवार को थाना प्रभारी आरके राणा के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान बराकर पुल के बाद सड़क पर बनी सभी पुलिया की जांच कर रहे थे. इस दौरान 17वें किमी स्थित नारायणपुर व पालगंज मोड़ के बीच पुलिस को पुलिया के नीचे रखी तीन पेटी दवा मिली. दवा पेटी में बंद थी.
पुलिस सकते में आ गयी. पुलिया को चारों तरफ से घेर लिया गया. नजदीक से देखने पर पेटी में एक्सपायरी दवा मिली. पेटी में सीरप भरा हुआ था. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए करकेट्टा ने बताया कि यह दवा पीरटांड़ अस्पताल की नहीं है. पुलिस ने दवा को जब्त कर लिया है.