13 घायल, सभी धनबाद रेफर
गिरिडीह : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी के पास हाइवा और टाटा मैजिक वाहन में सीधी भिड़ंत हो गयी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तेरह लोग घायल हो गये हैं. घटना गुरुवार की दोपहर एक बजे की है.
बताया जाता है कि गिरिडीह से जेएच 10 एच/2351 नंबर की मैजिक गाड़ी सवारी को लेकर धनबाद के गोविंदपुर जा रही थी. पंडरी के पास उक्त गाड़ी की टक्कर जेएच 10 जे /8955 नंबर के हाइवा से हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक वाहन पलट गया. वाहन पलटने से बारह लोग घायल हो गये, जिन्हें ताराटांड़ पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
इलाज के क्रम में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि घायल अन्य 13 लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. मरने वालों में धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के कमारडीह निवासी शंकर तुरी और जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी शंकर साव शामिल हैं.
घटना के बाद वाहन का चालक फरार हो गया है. पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर थाने ले आयी है. इधर, घटना के बाद पंडरी में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. गिरिडीह-धनबाद सड़क पर घंटों जाम लगा रहा.