गिरिडीह : 28 नवंबर को बरवाडीह में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए पहाड़ीडीह निवासी मो. गफ्फार की मौत इलाज के दौरान रांची रिम्स में मंगलवार की शाम हो गयी. उनकी मौत से घर में मातम छाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गौरतलब है कि 28 नवंबर की शाम को एक बाइक ने गफ्फार को धक्का मार दिया था. जिसमें वे घायल हो गये थे. उसे तत्काल सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने गफ्फार को रांची रेफर कर दिया था.