राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरीडीह में शुक्रवार की देर शाम गांव के ही कौशर अंसारी ने तजमुल अंसारी की पेट में चाकू घोंप कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया. तत्काल उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.
जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. जख्मी के भाई कमरूद्दीन अंसारी ने घटना के बाबत धनवार थाना में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी आवेदन के अनुसार शुक्रवार को खैरीडीह के रज्जाक मियां व उसके परिजनों ने अलग रह रहे संझले बेटे जमाल तथा उसकी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी.
इस घटना की जानकारी जब जमाल ने ग्रामीणों को दी तो शाम के वक्त कुछ गणमान्य ग्रामीण रज्जाक को समझाने पहुंचे. इसी बात से आक्रोशित हो जमाल के छोटे पुत्र कौशर अंसारी ने अचानक पंच तजमुल केपेट में ही चाकू घोंप दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
इधर, रज्जाक के संझले पुत्र जमाल ने भी अपने पिता, माता व अन्य परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए धनवार थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. धनवार पुलिस कांड अंकित कर मामले की तफ्तीश व अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है.