गिरिडीह : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश को विशेष राज्य का दरजा देने की मांग को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है.
चूंकि झारखंडवासियों के हक व अधिकार के लिए आजसू शुरू से ही संघर्षशील रही है, लिहाजा इस बार विशेष राज्य की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का जो शंखनाद किया गया है, उसे हर हाल में अंजाम तक पहुंचाया जायेगा.
उक्त बातें उन्होंने शनिवार को गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर राजनीतिक हलचल को गांव-गांव के चौपाल तक पहुंचाना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस लेना होगा. श्री महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश में प्रचुर मात्र में खनिज संपदा मौजूद है.
बावजूद यहां की जनता गरीब है क्योंकि खनिज का उपयोग यहां के लोग नहीं कर पा रहे हैं. झारखंड राज्य पूरे देश का 32 फीसदी कोयला उत्पादन करता है. यहां के कोयला से दूसरे प्रदेशों में रोशनी हो रही है. लेकिन प्रदेश का गरीब तबका अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश है. कहा कि 28 लाख परिवार कच्चे मकान में रहते हैं और पूंजीपति पक्का मकान में रहते हैं.
इस असमानता को दूर करने के लिए प्रदेश को विशेष राज्य का दरजा मिलना जरूरी है. अब जनता जाग चुकी है. लोग यह मांग कर रहे हैं कि हमें अपना हिस्सा चाहिए. श्री महतो ने कहा कि अलग राज्य देने के वक्त भी कई कमेटियां बनी थी. अंतत: राज्य अलग हुआ.
उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में राज्य को अति पिछड़ा राज्य की सूची में रखा गया है. झारखंड के विशेष राज्य की मांग को लेकर केंद्र के इनकार पर आजसू पार्टी लगातार प्रतिकार कर रहा है. अब हमलोग निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं. इस मौके पर विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि इस मांग को लेकर पिछले कई माह से लड़ाई लड़ी जा रही है.
सदन से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद किया जा रहा है. केंद्र सरकार अगर इस मांग पर गंभीरता पूर्वक कदम नहीं उठाती है तो जनता को आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. आजसू नेता मनोज कुमार साहु ने कहा कि जब तक झारखंड को विशेष राज्य का दरजा नहीं मिल जाता है, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी. आजसू ही एक ऐसी पार्टी है, जो जनता के हक अधिकार की लड़ाई लड़ रही है.
मौके पर देवशरण भगत, योगेंद्र महतो, डॉ यूसी मेहता, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, धनबाद विस प्रभारी अरूप चटर्जी, दामोदर प्रसाद महतो, काशीनाथ सिंह, मंटू महतो, गुड्डू यादव, दिनेश राणा, संतोष महतो, गुड्डू मंडल, नजरूल हसन हाशमी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष नारायण पांडेय ने किया. इससे पूर्व माला पहनाकर केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो का भव्य स्वागत किया गया.