गिरिडीह : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्टेशन रोड स्थित पीएचइडी विभाग के सम्प हाउस में तालाबंदी की. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने विभाग के सहायक अभियंता ओंकार नाथ वर्मा का घेराव भी किया. श्री वर्मा को लगभग दो घंटे तक घेर कर रखा गया.
सूचना पाकर नगर पर्षद के सहायक अभियंता कौशलेश यादव पहुंचे. दोनों अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलनकारी शांत हुए. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सिन्हा छोटन ने कहा कि सम्प हाउस में गंदगी का अंबार है.
गंदगी के अलावा पेयजल समस्या से भी वार्ड के लोग त्रस्त हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. बाध्य होकर स्थानीय लोगों के सहयोग से तालाबंदी का निर्णय लिया गया. समस्याओं से त्रस्त लोगों ने आंदोलन.