गिरिडीह : तीसरे चरण के मतदान को ले राजधनवार, सरिया व बिरनी में प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारियों को एक-दूसरे से टैग किया गया. गुरुवार को नगर भवन में सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग हुई.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी कुलदीप द्विवेदी ने निर्देश दिया कि तीनों प्रखंडों में प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्लस्टर पर जायेंगे और निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अपनी भूमिका निभायेंगे. इसके पूर्व तीनों प्रखंड के सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी चार दिसंबर को गिरिडीह कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर में पूर्वाह्न सात बजे योगदान करेंगे. डीसी ने कहा कि धनवार का बैलेट बॉक्स कृषि उत्पादन बाजार समिति में जमा होगा, जबकि बिरनी व सरिया का बैलेट बॉक्स प्लस टू उच्च विद्यालय बगोदर में जमा किया जायेगा.
लेकिन तीनों प्रखंडों का डिस्पैच सेंटर गिरिडीह कॉलेज से ही काम करेगा. ब्रीफिंग में एएसपी कुणाल, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, डीपीआरओ सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत बगोदर, बिरनी, सरिया व धनवार के बीडीओ भी मौजूद थे. इधर रिसिविंग सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को डीपीआरओ सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने नगर भवन में प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मी पांच दिसंबर को चुनाव खत्म होने के एक घंटा पूर्व ही अपने-अपने रिसिविंग सेंटर में योगदान देंगे.
राजधनवार प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी बाजार समिति में योगदान देंगे, जबकि बिरनी व सरिया के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी बगोदर प्लस टू उच्च विद्यालय में अपराह्न दो बजे निश्चित रूप से योगदान करेंगे. उन्होंने कहा कि राजधनवार प्रखंड का बैलेट बॉक्स जमा करने के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं. जबकि बिरनी प्रखंड के लिए 9 व सरिया प्रखंड के लिए आठ टेबल लगाये गये हैं.