– सीडीपीओ कार्यालय का डीसी ने किया औचक निरीक्षण
– सीडीपीओ से स्पष्टीकरण
गिरिडीह : उपायुक्त डीपी लकड़ा ने मंगलवार को गिरिडीह के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीडीपीओ समेत कई पर्यवेक्षिका गायब पायी गयी.
जानकारी के अनुसार उपायुक्त डीपी लकड़ा ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में 10:45 बजे पहुंचे और कार्यालय के कई कागजातों के साथ–साथ कर्मियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया. इस क्रम में शहरी क्षेत्र की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पम्मी सिन्हा गायब पायी गयी. जबकि चार पर्यवेक्षिका भी गायब थी.
उपायुक्त श्री लकड़ा ने गायब पाये गये पर्यवेक्षिका किरण राज, तबस्सुम, पूजा कुमारी और प्रेमलता कुमारी के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है.
जबकि गायब पायी गयी सीडीपीओ पम्मी सिन्हा से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बताया जाता है कि निरीक्षण के क्रम में रूरल क्षेत्र की सीडीपीओ सुमन सिंह के नहीं रहने के बाबत अधिकारियों से बातचीत के बाद पता चला कि वे अवकाश पर हैं.