भरकट्ठा : बिरनी थाना क्षेत्र के सरिया–राजधनवार मुख्य मार्ग में पंदना खुर्द गांव के पास गुरुवार को दो टेंपोके बीच आमने–सामने टक्कर हो गयी.घटना में चार महिला व एक बच्चा समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों में सरिया निवासी रामेश्वर दास (62), बगोदर के डिगवारा निवासी गंगिया देवी (70), पारडीह निवासी चमेली देवी (47), पूरनीडीह निवासी मसोमात शांति (40), कातीलो निवासी नुरेसा खातून (35), रईस रज्जा (5 ) शामिल हैं.
सभी घायलों का इलाज के लिए पीएचसी बिरनी में भरती कराया गया. वहीं गंगिया देवी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना बिरनी पुलिस को मिलते ही बिरनी पुलिस दल–बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों टेंपो को जब्त कर थाना ले आयी.
टेपो नंबर जेएच11जे8247 बिरनी प्रखंड के बाराटांड़ तथा जेएच11जी-3526 माखमरगो का बताया जाता है. वहीं घटना के बाद दोनों टेंपो चालक फरार बताये जा रहे हैं.