18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टेंपो की टक्कर में चार महिला समेत छह घायल

भरकट्ठा : बिरनी थाना क्षेत्र के सरिया–राजधनवार मुख्य मार्ग में पंदना खुर्द गांव के पास गुरुवार को दो टेंपोके बीच आमने–सामने टक्कर हो गयी.घटना में चार महिला व एक बच्चा समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों में सरिया निवासी रामेश्वर दास (62), बगोदर के डिगवारा निवासी गंगिया देवी (70), पारडीह निवासी […]

भरकट्ठा : बिरनी थाना क्षेत्र के सरियाराजधनवार मुख्य मार्ग में पंदना खुर्द गांव के पास गुरुवार को दो टेंपोके बीच आमनेसामने टक्कर हो गयी.घटना में चार महिला एक बच्चा समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों में सरिया निवासी रामेश्वर दास (62), बगोदर के डिगवारा निवासी गंगिया देवी (70), पारडीह निवासी चमेली देवी (47), पूरनीडीह निवासी मसोमात शांति (40), कातीलो निवासी नुरेसा खातून (35), रईस रज्जा (5 ) शामिल हैं.

सभी घायलों का इलाज के लिए पीएचसी बिरनी में भरती कराया गया. वहीं गंगिया देवी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना बिरनी पुलिस को मिलते ही बिरनी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों टेंपो को जब्त कर थाना ले आयी.

टेपो नंबर जेएच11जे8247 बिरनी प्रखंड के बाराटांड़ तथा जेएच11जी-3526 माखमरगो का बताया जाता है. वहीं घटना के बाद दोनों टेंपो चालक फरार बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें