गिरिडीह. गायत्री परिवार(ट्रस्ट) के जिला मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने गुरुवार को बताया कि नासा ने अंतरिक्ष में खोजे गये दो नये तारों के लिए सात नाम प्रस्तावित किये हैं. उनमें से दो भारतीय महापुरुष के भी नाम शामिल हैं. इनमें अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी शर्मा शामिल हैं.
आचार्य जी स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं तथा 3200 पुस्तकों के रचयिता भी हैं. इसके लिए नासा ने 31 अक्टूबर को इंटरनेट से वोटिंग कराने की बात कही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इंटरनेट के जरिये होने वाली इस वोटिंग में भाग लें.