गिरिडीह : कचहरी रोड में उस वक्त अफरा–तफरी व हंगामा की स्थिति बन गयी जब होमगार्ड के एक जवान ने एक युवक की डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई होते ही युवक व उसके परिजन भड़क उठे और कहासुनी शुरू हो गयी.
बाद में किसी तरह मामले को शांत किया गया. बताया जाता है कि उदनाबाद के रहने वाले राजीव वर्मा व रवि कुमार वर्मा अपने परिजन का इलाज कराने डॉक्टर लेन आये हुए थे. इसी दौरान रवि का मामा उस इलाके से गुजरा तो उसने अपने मामा को आवाज लगायी.
यह बात वहां पर तैनात होमगार्ड के दो जवानों को नागवार गुजरी. इसके बाद जवानों ने रवि कुमार की पिटाई कर दी. एक के बाद एक तीन–चार डंडा जड़ दिया गया. फिर क्या था, रवि के परिजन के साथ–साथ कई लोग वहां आ जुटे. लोगों ने पुलिस के इस व्यवहार का विरोध करना शुरू कर दिया.
आनन–फानन में सड़क जाम करने की धमकी भी दे डाली. स्थिति को भांपते हुए सिपाही अनिल कुमार सिंह पहुंच और होमगार्ड जवान की तरफ से गलती मानी. इसके के बाद ग्रामीण शांत हुए.