18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदत के साथ अदा की नमाज

गिरिडीह : जिले भर में बुधवार को मुसलिम धर्मावलंबियों ने बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनायी. लोगों ने बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ ईद उल अजहा (बकरीद)की नमाज अदा की और अमन–चैन के लिए दुआ मांगी. इस दौरान लोगों ने एक–दूसरे से गले मिल कर मुबारकवाद दी. वहीं अपने–अपने घरों में बकरों की कुरबानी […]

गिरिडीह : जिले भर में बुधवार को मुसलिम धर्मावलंबियों ने बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनायी. लोगों ने बड़े ही अकीदत एहतराम के साथ ईद उल अजहा (बकरीद)की नमाज अदा की और अमनचैन के लिए दुआ मांगी.

इस दौरान लोगों ने एकदूसरे से गले मिल कर मुबारकवाद दी. वहीं अपनेअपने घरों में बकरों की कुरबानी भी दी. सुबह से ही मुसलिम समुदाय के लोग नहा धोकर ईदगाह की ओर रवाना हो गये. लोगों में काफी उत्साह देखा गया. खासकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आये. ईदगाहों मसिजदों में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एकदूसरे को बधाई दी.

शहर के लाइन मसजिद, भंडारीडीह, बरवाडीह, बुढ़ियाखाद, पचंबा, बोड़ो, मोहनपुर, तेलोडीह, दर्जी मुहल्ला, कुरैशी मुहल्ला समेत विभिन्न क्षेत्रों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इस दौरान ईदगाहों मसजिदों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

राजधनवार/देवरी : अल्लाह की याद में अपने अजीज की कुर्बानी देने का त्योहार ईद उल अजहा धनवार प्रखंड के मुसलिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. ईदगाह मसजिदों में नमाज अदायगी के बाद अपने सामथ्र्य के अनुसार लोगों ने कुरबानी दी. प्रखंड के परसन, घुज्जी, सखैयटांड़, कोड़ाडीह, तारानाखो, घोड़थंबा आदि गांवों में बकरीद को लेकर उत्साह का माहौल रहा.

इधर देवरी प्रखंड के चहाल, बदगुंदा, झगरूडीह, टंगपजवा आदि गांवों के मुसलिम धर्मावलंबियों ने भी नमाज अदा करने के बाद एकदूसरे को बधाई दी. वहीं कोदंबरी क्षेत्र के बरवाडीह, गरंगडीहा, भोलापुर, पिंडरसोत आदि गांवों में भी मुसलिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से अमनचैन की दुआ मांगी.

बगोदर : मुसलिम धर्मावलंबियों ने बुधवार को बकरीद शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनायी. पर्व को लेकर बगोदर जामा मसजिद में सुबह नौ बजे नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने बकरे की कुरबानी दी. बगोदर समेत आसपास के इलाकों में दिन भर उत्साह का माहौल रहा. वहीं शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा.

भरकट्ठा : बिरनी प्रखंड में बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद का पर्व मनाया गया. सभी मसजिदों में नमाज के वक्त लोगों की भीड़उमड़ पड़ी.इस दौरान बकरे की कुरबानी दी गयी. क्षेत्र के मनकडीहा, शाखाबारा, कुबरी, माखमरगो, कुशमैय, उडीटांड, सलैयडीह समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व को लेकर चहलपहल देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें